1 जून से गूगल फोटोज कर रहा है अपनी फ्री सेवाओं को बंद ,जानिए ऐसा क्यों किया जा रहा है? || web freaks

 1 जून से गूगल फोटोज कर रहा है अपनी फ्री सेवाओं को बंद

google photos


अभी से 5 साल पहले गूगल ने आपकी फोटो ,वीडियो ,आदि मीडिया को सम्हालने के लिए गूगल फोट लॉन्च किया गया था जिसमे आपको अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज का ऑप्शन भी बिलकुल फ्री मिलता था।
और जैसे-जैसे हम समय बढ़ रहा है,उससे दुगनी तेजी से मोबाइल यूजर्स बढ़ रहे है|
आज के दिन गूगल फोटोज में 4 ट्रिलियन से अधिक फोटोज और विडियो अपलोडेड है।और तो और हो हफ्ते 28 बिलियन से ज्यादा फोटो अपलोड हो रही है और नंबर भी हर दिन बढ़ता जा रहा है।


अगर आप यह तक आ गए है तो आगे पढ़े आगे आपके लिए एक फ्री टिप है जो शायद आपके काम आय |


आपमें से बहुत से लोग गूगल फोटोज का इस्तमाल कर रहे होंगे यही सर्विस लंबे समय तक देने के लिए गूगल ने अपनी पॉलिसी में कुछ बदलाव किया है

जाने गूगल द्वारा किए गए पॉलिसी में बदलाव ।

गूगल ने फोटोज की अनलिमिटेड स्टोरेज ऑप्शन को 15 जीबी तक सीमित कर दिया है। और आपको अगर ज्यादा स्टोरेज चाहिए तो आप साल की या महीने की कुछ कीमत देकर जितने चाहे उतनी स्टोरेज ले सकते हो
यह पॉलिसी 1 जून 2021 से लागू हो जाएगी उसे पहले अपलोड की गई फोटो या वीडियो इस 15 जीबी में सामिल नही होगी
तो मेरी तरफ से एक फ्री टिप जाओ और जाके 1 जून से पहले जितनी फोटो या वीडियो अपलोड कर सकते हो कर लो 1 जून तक सर्विस फ्री है

Post a Comment

0 Comments