मेरठ मोस्ट हॉन्टेड प्लेस जी बी ब्लॉक SECRET OF MEERUT MOST HAUNTED PLACE # MEERUT

 मेरठ मोस्ट हॉन्टेड प्लेस जी बी ब्लॉक

jb block meerut most haunted

साल 1930 में इस बंगले का निर्माण मेरठ के कैंट क्षेत्र में हुआ था  यह बंगला मेरठ और आसपास के इलाके में भूतिया बंगले के नाम से जाना जाता है। यूं तो यह बंगला किसी समय मेरठ  शहर की शान हुआ करता था, लेकिन अब पुराना व जर्जर पड़ चुका यह बंगला लोगों के डराने के अलावा कुछ नहीं है। शहर के जीपी ब्लॉक स्थित इस बंगले को लेकर  लोगों में अलग-अलग कहानियां प्रचलित हैं। 

मेरठ मोस्ट हॉंटेड बंगला बन चुके इस भूतिया बंगले को देश के दस सबसे ज्यादा डरावना बंगलो में शुमार किया गया है। यहां पर तीन ओर ऐसे बंगले हैं, जो कभी इस इलाके की जान हुआ करते थे. लेकिन आज ये बंगला जर्जर होकर लोगों को डराने का काम करता हैं।

 इस बंगले को देखने से ही डर लगता है ओर यहा कोई भी बंगले में जाने से पहले हजारो बार सोचेगा। चारों तरफ घना जंगल और बीच में तीन बंगले। इस बंगले के बारे में जितने मुंह उतनी बातें।

JB BLOCK Meerut

कुछ बुजुर्ग बताते है सफेद रंग की साड़ी में महिला का साया दिखता है

 कोई कहता है कि यहां लाल रंग की साड़ी पहने हुए एक औरत हाथ मे मोमबत्ती लेकर कभी बिल्डिंग के उपर तो कभी बिल्डिंग से बाहर आते हुए दिखाई देती है। हालांकि कि कई लोगों का तो दावा है कि उन्होंने खुद ऐसे साए को बिल्डिंग की छत पर देखा है।

 हालांकि कुछ लोग यहां मोमबत्ती की रोशनी में चार ओरतो को घूमते हुए देखे जाने की बात कहते हैं। दशकों से इस बिल्डिंग में अकेले रुकने की हिम्मत किसी की नहीं हुई. इस बिल्डिंग में कोई नहीं रहता है, 

लेकिन एक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में छह लोग रहते हैं जिन्हें आर्मी ने केयरटेकर के तौर पर रखा है। यहां रह रही एक महिला का कहना है कि उसने एक महिला को देखा है, जो सफ़ेद रंग की साड़ी पहने हुए हैं। महिला उस कथित भूतनी की बात बताते हुए घबरा जाती है. उसका कहना है कि यहां आने जाने की हिम्मत कोई नहीं करता है ओर हमे भी सलाह दी यह अब कभी नही आना।

JB BLOCK Meerut

जीपी ब्लॉक स्थित इस बंगले के बारे में वहां की चौकीदारी करने वाले श्रवण ने बताया कि उनके पिता परिवार के साथ वहां रहकर चौकीदारी करते थे। 

एक दिन पास ही स्थित कंपनी बाग चौराहे पर दारोगा की एक्सीडेंट में मौत हो गई। उसके कुछ दिन बाद से लोगों को एक आत्मा दिखने लगी। जिसके बारे में कहा गया कि यह दारोगा डिसूजा की आत्मा है।



For faster updates follow us on social media

Click here to follow us


Post a Comment

1 Comments

Give us a feedback