मेरठ मोस्ट हॉन्टेड प्लेस जी बी ब्लॉक
साल 1930 में इस बंगले का निर्माण मेरठ के कैंट क्षेत्र में हुआ था यह बंगला मेरठ और आसपास के इलाके में भूतिया बंगले के नाम से जाना जाता है। यूं तो यह बंगला किसी समय मेरठ शहर की शान हुआ करता था, लेकिन अब पुराना व जर्जर पड़ चुका यह बंगला लोगों के डराने के अलावा कुछ नहीं है। शहर के जीपी ब्लॉक स्थित इस बंगले को लेकर लोगों में अलग-अलग कहानियां प्रचलित हैं।
मेरठ मोस्ट हॉंटेड बंगला बन चुके इस भूतिया बंगले को देश के दस सबसे ज्यादा डरावना बंगलो में शुमार किया गया है। यहां पर तीन ओर ऐसे बंगले हैं, जो कभी इस इलाके की जान हुआ करते थे. लेकिन आज ये बंगला जर्जर होकर लोगों को डराने का काम करता हैं।
इस बंगले को देखने से ही डर लगता है ओर यहा कोई भी बंगले में जाने से पहले हजारो बार सोचेगा। चारों तरफ घना जंगल और बीच में तीन बंगले। इस बंगले के बारे में जितने मुंह उतनी बातें।
कुछ बुजुर्ग बताते है सफेद रंग की साड़ी में महिला का साया दिखता है
कोई कहता है कि यहां लाल रंग की साड़ी पहने हुए एक औरत हाथ मे मोमबत्ती लेकर कभी बिल्डिंग के उपर तो कभी बिल्डिंग से बाहर आते हुए दिखाई देती है। हालांकि कि कई लोगों का तो दावा है कि उन्होंने खुद ऐसे साए को बिल्डिंग की छत पर देखा है।
हालांकि कुछ लोग यहां मोमबत्ती की रोशनी में चार ओरतो को घूमते हुए देखे जाने की बात कहते हैं। दशकों से इस बिल्डिंग में अकेले रुकने की हिम्मत किसी की नहीं हुई. इस बिल्डिंग में कोई नहीं रहता है,
लेकिन एक बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर के एक कमरे में छह लोग रहते हैं जिन्हें आर्मी ने केयरटेकर के तौर पर रखा है। यहां रह रही एक महिला का कहना है कि उसने एक महिला को देखा है, जो सफ़ेद रंग की साड़ी पहने हुए हैं। महिला उस कथित भूतनी की बात बताते हुए घबरा जाती है. उसका कहना है कि यहां आने जाने की हिम्मत कोई नहीं करता है ओर हमे भी सलाह दी यह अब कभी नही आना।
जीपी ब्लॉक स्थित इस बंगले के बारे में वहां की चौकीदारी करने वाले श्रवण ने बताया कि उनके पिता परिवार के साथ वहां रहकर चौकीदारी करते थे।
एक दिन पास ही स्थित कंपनी बाग चौराहे पर दारोगा की एक्सीडेंट में मौत हो गई। उसके कुछ दिन बाद से लोगों को एक आत्मा दिखने लगी। जिसके बारे में कहा गया कि यह दारोगा डिसूजा की आत्मा है।
1 Comments
Very nice
ReplyDeleteGive us a feedback