प्राचीन कण्ठी माता मन्दिर,मेरठ
मेरठ के आज़ाद नगर में प्राचीन कंठी माता मन्दिर में लोग मां से अपनी बीमारियां दूर करवाने की मनोकामना लेकर दूर-दूर से आते हैं। कहा जाता है कि मां के आशीर्वाद से इनकी तरह-तरह की बीमारियां मां दूर कर देती हैं। प्रत्येक त्योहार पर लोग यहां मां के दर्शन करने आते हैं।
कंठी माता का मन्दिर करीब 500 साल पुराना है। बताते हैं कि यहां देवीयो की मूर्तियां पहले से स्थापित थी। लोग जब भी इधर आते इन मूर्तियों को हाथ जोड़कर जाते, जब उन लोगों की मनोकामना पूरी होने लगी तो लोग यहां बार-बार आने लगे। इसके बाद क्षेत्र के आसपास के लोगों ने यहां मंदिर का निर्माण कराया।
पिछले 50 साल में प्राचीन कंठी माता मंदिर की प्रसिद्धि दूर-दूर तक फैली है। यहां कण्ठी माता, दुर्गा माता व काली माता की मूर्ति, भोलेबाबा की मूर्तियां हैं। मान्यता है कि यहां स्थापित देवी की मूर्ति अलग-अलग रोग को दूर करने का परम आशीर्वाद देती हैं। यहां चुनरी व प्रसाद के साथ पूजा-अर्चना करने पर मां का आशीर्वाद मिलता है, इसलिए यहां दूर-दूर से लोग बच्चों और बड़ों को लेकर बीमारियों पर अंकुश लगवाने के लिए मां का आशीर्वाद लेने आते हैं।
प्राचीन कंठी माता, दुर्गा माता व काली माता की पूजा व प्रसाद चढ़ाकर सच्चे मन से मांगी गर्इ मुराद मां जरूर पूरी करती हैं। बताया जाता है कि साथ ही गले, चेचक व हृदय समेत कर्इ बीमारियां भी देवी के दर्शन करने के बाद ठीक हो जाती हैं। मां अपने भक्तों को भौतिक सुख व स्मृद्धि भी देती हैं। इसलिए पिछले कर्इ वर्ष से यहां आने वाले देवी के भक्तों की संख्या बढ़ी है।
होली पर मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना होती है। एकादशी को श्रद्धालु मां को स्नान कराकर रंग आैर गुलाल चढ़ाते हैं आैर प्रसाद बांटते हैं। मान्यता हैं इससे मां की भक्तों पर विशेष कृपा बरसती है।
कण्ठी माता मन्दिर
आजाद नगर मेरठ
उत्तरप्रदेश
पिन - 250001
1 Comments
जय माता दी 🙏🙏🙏🙏🙏
ReplyDeleteGive us a feedback